कनफूल या कर्णफूल एक पारम्परिक पहाड़ी बाली है जिसका शाब्दिक अर्थ है कान का फूल ,एक कान की बाली कानों में लगाए गए गहनों का एक टुकड़ा है जो कान के निचले छेद में या कान के दूसरे बाहरी हिस्से को छोड़कर कान से जुड़ा होता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाये तो कर्णफूल भी झुमका या कानो में पहनी जाने वाली बाली का ही एक रूप है। यह एक लबा झुमका ही होता है, जिसके बीच में नग लगे होते है। एक प्रकार से पुरे कान को ढक्क लेता है।